Surprise Me!

यूपी: शर्मनाक! रेलवे अधिकारी ने कर्मचारी की पैंट उतरवाकर लगवाई उठा-बैठक, देखें VIDEO

2017-12-21 1,456 Dailymotion

uttar pradesh railway worker employee asked take off pant punishment sultanpur <br /> <br />यूपी के सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन के एक अधिकारी ने ड्यूटी के दौरान गलती कर बैठने पर मातहत कर्मचारी को जो सजा दी है वो बेहद शर्मनाक है। अधिकारी ने मातहत कर्मचारी की पैंट उतरवाकर उससे उठक-बैठक लगवाई। उठक-बैठक लगवाने के दौरान जब कर्मचारी ने पैर में दर्द होने की बात कही तो अधिकारी खड़े होकर ठहाके लगा रहा था। अधिकारी द्वारा मातहत को दी गई तानाशाही सजा की बात जब कर्मचारी संगठन को हुई तो वो संगठन आग बबूला हो उठा, संगठन ने लिखित शिकायत करने के साथ कार्रवाई की मांग की है। <br />

Buy Now on CodeCanyon