देवब्रत सैकिया ने किसान नेता अखिल गाेगोर्इ के दाेबारा गिरफ्तार हो जाने पर असम की सरकार पर नागरिक अशांति की स्थिति पैदा करने जैसे गंम्भीर आरोप लगाया है।साथ ही उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार अखिल गोगोर्इ के खिलाफ हार्इ कोर्ट की तरफ से एनएसए खारिज करने की प्रक्रिया को निष्प्रभाव करने की भी कोशिश कर रहे हैं। राज्य की सोनोवाल सरकार पर आरोप लगाया है कि राजनीतिक शत्रुता निभाने के लिए जनता की आकांक्षाआे का गला घोंट रही है आैर सरकार मशीनरी का गलत इस्तेमाल कर रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताअों ने कांग्रेस की अगुवार्इ में लड़ी गर्इ आजादी की लड़ार्इ में भाग ही नहीं लिया था यहीं वजह है कि उन्हें लोंतात्रिक मूल्यों की परवाह ही नहीं है। <br /> <br />इसलिए आरएसएस आैर भाजपा के तेना इस बात काे मानने को तैयार नहीं है कि लाेकतंत्र में जन क्षाेभ सामने आना स्वाभाविक है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि 2016 में दिल्ली के बाद महिलाआे के खिलाफ अपराध में असम दूसरे नम्बर पर था। एक तरफ तो असम में बेकसूर उग्रवादियों की गालियों का शिकार हाे रहे हैं तो वहीं दूरी आेर बागान श्रमिक पर मालिको का अत्याचार भी बहुत बढ़ा हुआ है। एेसे में किसी अकेले व्यक्ति पर न्यायपालिका के आदेश को बेकार करने में जनधन आैर सरकारी मशीनरी को गलत तरीके से इस्तेमाल करने से अच्छा है कि इनका इस्तेमाल राज्य की कानून आैर व्यवस्था के हालात को संभालने के लिए करें। <br /> <br />Share, Support, Subscribe!!! <br />Subscribe: https://goo.gl/2UAWZ9 <br />Twitter: https://twitter.com/dailynews360 <br />Facebook: https://www.facebook.com/dailynews360 <br />Google Plus: https://plus.google.com/+Dailynews360 <br />Website: http://www.dailynews360.com