असम की बड़ी पार्टियों में से एक एआईयूडीएफ के अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल ने विदेश मंत्री और बीजेपी नेता सुषमा स्वराज को जवाब देते हुए कहा है कि वह कभी भी सत्तारूढ़ दल का साथ नहीं दे सकते हैं। दरअसल, यरुशलम पर भारत के फिलिस्तीन का साथ देने पर बदरुद्दीन ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्विटर पर टैग करते हुए भारत सरकार को धन्यवाद किया था। <br /> <br /> <br />इस पर विदेश मंत्री ने ट्विटर पर लिखा कि थैंक्यू अजमल साहब, अब आप हमारे लिए वोट करें। हालांकि अजमल ने ट्विट कर साफ किया कि उनका बीजेपी के साथ जाने का सवाल ही नहीं उठता है। साथ ही उन्होंने असम और केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लिया। बदरुद्दीन ने लिखा कि मैडमए हमारा वोट हमेशा भारत के लिए है, जिस दिन बीजेपी बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक समुदाय के बीच अंतर करना छोड़ देगीए उस दिन मेरा वोट आपके लिए होगा। <br /> <br />Share, Support, Subscribe!!! <br />Subscribe: https://goo.gl/2UAWZ9 <br />Twitter: https://twitter.com/dailynews360 <br />Facebook: https://www.facebook.com/dailynews360 <br />Google Plus: https://plus.google.com/+Dailynews360 <br />Website: http://www.dailynews360.com