चीन के साथ डोकलाम पर हुई तनातनी के बाद सिक्किम और भूटान सीमा पर एसएसबी ने अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि एसएसबी ने भूटान सीमा पर नए पोस्ट बनाकर अपनी सामरिक स्थिति को ठोस रुप दिया है। साथ ही सीमावर्ती इलाके के लोगों के साथ दोस्ताना रिश्ते बनाने में एसएसबी अहम भूमिका निभा रहा है। <br /> <br /> <br />गृहमंत्री ने कहा कि एसएसबी ने सीमा सुरक्षा के साथ नक्सल और उग्रवाद इलाके में भी सराहनीय काम किया है। इसके साथ ही भूटान और नेपाल जैसे मित्र देशों के सीमावर्ती इलाकों में दोस्ताना माहौल कायम करने में एसएसबी का अहम रोल है। <br /> <br />इसके साथ ही आपको बता दें कि डोकलाम विवाद के बाद पहली बार भारत और चीन के बीच बातचीत हो रही है. नई दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीन के स्टेट काउंसिलर यांग जिची के बीच वार्ता हो रही है. दोनों पक्षों के बीच की ये बातचीत काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि 73 दिनों तक चले डोकलाम गतिरोध के बाद बातचीत का यह पहला मौका है। <br /> <br />Share, Support, Subscribe!!! <br />Subscribe: https://goo.gl/2UAWZ9 <br />Twitter: https://twitter.com/dailynews360 <br />Facebook: https://www.facebook.com/dailynews360 <br />Google Plus: https://plus.google.com/+Dailynews360 <br />Website: http://www.dailynews360.com