Surprise Me!

due to illegal mining of gram pradhan one child प्रधान के अवैध खनन की लजह से गई मासूम बच्ची की जान

2017-12-25 1 Dailymotion

due to illegal minning of gram pradhan one child died in uttar pradesh <br /> <br />यूपी के मैनपुरी में अवैध खनन के चलते दो बच्चियों की मौत हो गई, वहीं एक बच्ची को गम्भीर हालात में सैफई मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया गया है जहाँ उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। गांववालें बच्ची की मौत का जिम्मेदार ग्राम प्रधान को मान रहे हैं क्योंकि ग्राम प्रधान द्वारा अवैध खनन की वजह से जमीन में छांग बन गई थी जिससे मिट्टी में दबने से वहां खेल रहे बच्ची की मौत हो गई। मामला मैनपुरी के थाना औंछा क्षेत्र के ग्राम नगला बंशी का है, जहाँ ग्राम समाज की जमीन से आरोपी ग्राम प्रधान ने मिट्टी निकलवा दी जिससे वहां एक ढांग बन गया। आज दोपहर को गाँव के ही कुछ बच्चे वहाँ खेल रहे थे की अचानक ढ़ांग के गिरने से 3 बच्चे मिट्टी के नीचे दब गए जिन्हें ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला ओर उन्हें जिला चिकित्सालय लेकर आए, जहाँ डॉक्टरों ने 2 बच्चियों को मृत घोषित कर दिया। <br />

Buy Now on CodeCanyon