चुनाव आयोग ने आगामी जनवरी के पहले सप्ताह में मेघालय विधानसभा में तिथि की घाेषणा को लेकर संभावना व्यक्त की है। रविवार को राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी फ्रेडिके खार्कोगोर ने बताया कि हाल ही में राज्य का दौरा करने वाली आयोंग की टीम ने आगामी चुनाव तैयारियो पर खुशी जाहिर की है। इस पर उन्होंने कहा है कि आयोग फेस्टिवल्स, परिक्षाआें आदि के पहलुआें को ध्यान में रखकर फैसला लेने पर विचार करेगा। <br /> <br />आपको बिता दे कि इससे पहले सभी पार्टियों ने आयोग से तारीख को लेकर सभी पहलुआे करे लेकर विचार करने को कहा था। फ्रेडिके खार्कोगोर के मुताबिक आयोग वैसे चुनाव के लिए सर्वाधिक 45 दिन या निम्नतम 21 दिन उपलब्ध करवाता है। अगर हम बात करे 2013 की तो आयोंग ने नार्थ र्इस्ट के तीन राज्यों मेघालय , त्रिपुरा आैर नागालैंड के लिए दो चरणों में चुनाव आयोजित करने की घोषणा की थी। <br /> <br />Share, Support, Subscribe!!! <br />Subscribe: https://goo.gl/2UAWZ9 <br />Twitter: https://twitter.com/dailynews360 <br />Facebook: https://www.facebook.com/dailynews360 <br />Google Plus: https://plus.google.com/+Dailynews360 <br />Dailymotion : https://www.dailymotion.com/dailynews360 <br />Website: http://www.dailynews360.com