Surprise Me!

unknown men shot lekhpal dead बदमाशों ने सरेआम लेखपाल के मुंह पर मारी गोली, मौत

2017-12-29 1 Dailymotion

unknown men shot lekhpal dead in agra in uttar pradesh <br /> <br />आगरा के थाना मलपुरा के मनकेड़ा पुल के पास पल्सर सवार बदमाशों ने सरेआम लेखपाल को गोलियों से भून दिया। बदमाशों ने लेखपाल पर तीन फायर किए थे। गोली चलने की आवाज सुनकर अफरा तफरी मच गई। मौके पर राहगीरों की भीड़ को देख बदमाश मौके से फरार हो गए। बदमाशों की बाइक भी मौके पर ही छूट गई। सूचना पर थाना मलपुरा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल लेखपाल और उसके साथी को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां लेखपाल की मौत हो गई, जबकि उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है। <br />

Buy Now on CodeCanyon