असम राज्य सरकार सोनोवाल ने फरमान जारी किया था कि नये साल यानि 1 जनवरी 2018 से सभी सरकारी कार्मचरी 10 बजे की बजाय 9:30 से आॅफिस अायेंगे, लेकिन फरामन जारी करने वाले सोनोवाल सरकार के ही ज्यादातर मंत्री ही साल के पहले दिन जनता भवन नहीं आये। <br /> <br />सिर्फ उद्योग आैर वणिज्य मंत्री चंद्रमोहन पटवारी आैर संस्कृतिक मामलों के मंत्री नव कुमार दोलै को ही जनता भवन के आॅफिस में देखा गया। <br /> <br />राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए नए नियम के मुताबिक सोमवार सुबह 9:30 बजे ज्यादातर अधिकारी सचिवायल पहुंचे। इससे पहले सरकार कर्मचारी 10 से लेकर 11 बजे तक कभी-कभी तो 12 बजे तक आॅफिस आते थे, लेकिन इस साल कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। <br /> <br />सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि कार्य संस्कृति का पाठ पढ़ाने वाले मंत्रियों को अब कौन कहे कि समय पर वे भी दफ्तर पहुंचे... <br /> <br /> <br />Share, Support, Subscribe!!! <br />Subscribe: https://goo.gl/2UAWZ9 <br />Twitter: https://twitter.com/dailynews360 <br />Facebook: https://www.facebook.com/dailynews360 <br />Google Plus: https://plus.google.com/+Dailynews360 <br />Dailymotion : https://www.dailymotion.com/dailynews360 <br />Website: http://www.dailynews360.com