असम के पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल महंत ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की आैर कहा कि अगर नागरिकता संशोधन विधेयक को पास किया गया तो असम को बहुत नुकसान होगा। इस पर प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया है कि केंद्र एेसा कोर्इ काम नहीं करेगी जिससे असम को नुकसान हो। <br /> <br />मुलाकात के दाैरान असम गण परिषद के मौजूदा विधायक आैर असम के पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल कुमार महंत ने प्रधानमंत्री से कहा कि 6 साल तक चले असम आंदोलन के बाद असम समझौता हुआ है जिसमें राज्य के 855 लोग शहीद हुए थे। अगर नागरिकता संशोधन बिल 2016 को पास किया जाता है आैर बांग्लादेश के पीड़ित हिंदू, क्रिश्चियन, इसार्इ, बौद्ध काे असम में बसाया जाता है तो असम समझौते को उल्लंघन होगा। <br /> <br /> <br />Share, Support, Subscribe!!! <br />Subscribe: https://goo.gl/2UAWZ9 <br />Twitter: https://twitter.com/dailynews360 <br />Facebook: https://www.facebook.com/dailynews360 <br />Google Plus: https://plus.google.com/+Dailynews360 <br />Dailymotion : https://www.dailymotion.com/dailynews360 <br />Website: http://www.dailynews360.com