केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि बीते अक्टूबर तक असम में विदेशियों की पहचान के लिए गठित फॉरनर्स ट्रिब्यूनल ने करीब 20 हजार लोगों को विदेशी घोषित किया था। इन लोगों को हिरासत केंद्रों में रखा गया है। <br /> <br />ज्ञात हो कि दो दिन पहले ही असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (एनआरसी) की पहली सूची जारी की गई है। इसमें राज्य के 3.29 करोड़ आवेदकों में से 1.9 करोड़ को जगह मिली है। गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में कहा, 'असम में फॉरनर्स ट्रिब्यूनल के सामने आए मामलों के निस्तारण की मासिक रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर, 2017 तक 19,612 संदिग्ध/विवादित (डी) वोटरों को विदेशी घोषित किया गया।' <br /> <br />रिजिजू ने बताया कि इन लोगों को भेजे गए नोटिस एक कानूनी प्रक्रिया है और लोगों को परेशान करने का सवाल ही नहीं है। उन्हीं लोगों को हिरासत केंद्रों में रखा गया है जिन्हें एफटी द्वारा विदेशी घोषित किया गया। <br /> <br />Share, Support, Subscribe!!! <br />Subscribe: https://goo.gl/2UAWZ9 <br />Twitter: https://twitter.com/dailynews360 <br />Facebook: https://www.facebook.com/dailynews360 <br />Google Plus: https://plus.google.com/+Dailynews360 <br />Dailymotion : https://www.dailymotion.com/dailynews360 <br />Website: http://www.dailynews360.com