A woman drunk hair dye in SP office in Hardoi <br /> <br /> <br />हरदोई। यूपी के हरदोई में पुलिस के काम करने के तौर-तरीकों के विरोध में एक महिला ने ऐसा कारनामा कर दिया कि अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए। दरअसल हत्या के मामले में नामजद एक महिला खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए पुलिस के आला अफसरों के चक्कर काटती रही और कोई न्याय की आस न जगी तब महिला ने एसपी ऑफिस में ही हेयर डाई पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की। हलांकि वक़्त पर पुलिस की मुस्तैदी काम आ गयी और समय से अस्पताल पहुंच जाने से महिला को बचा लिया गया हलांकि घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप ज़रूर मच गया । <br /> <br />शाहाबाद थाना क्षेत्र के बेबीखेड़ा इलाके में कुछ दिन पहले मनोज नाम के युवक की हत्या हुई थी, जिसके शव को क्षत-विक्षत कर उसी के घर के पास झाड़ियों में फेंक दिया गया था। उसी हत्या के मामले में पांच नामजद आकाश, रांका, झूले,बबली और गुड्डू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी थी। उसी को लेकर इनमें से एक बबली ने खुद को निर्दोष बताया और आरोप लगाया कि उसको फ़र्ज़ी रूप से फंसाया गया है। जब उसकी किसी ने न सुनी तो महिला ने खुदकुशी करने की कोशिश की। हलांकि एएसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने मामले की सत्यता से जल्द ही पर्दा उठाये जाने की बात कहकर मामले की जांच कराये जाने की बात कही। <br />