मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री डीडी लपांग ने मंगलवार को कहा है कि कुछ विधायकों के दूसरी पार्टी में चले जाने से सत्ताधारी पार्टी पर कोर्इ नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा है कि जो लोग पार्टी के साथ सहज नहीं महसूस कर रहे थे, वे चले गए आैर जो खुद से गए है वे अपने साथ कुछ लेकर नहीं गए है क्योंकि कांग्रेस के असली समर्थक पार्टी के साथ हैं. <br /> <br />लपांग ने कहा इसका कोर्इ नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। लपांग ने कहा है कि वे अपनी पार्टी के विचारधाराआें आैर सिद्धांतों को मानते है आैर जिनका कोर्इ सिद्धांत नही है वह इधर उधर जायेगा। <br /> <br />आपको बता दे कि कांग्रेस के सात विधायकों ने मेघालय विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है आैर ये सभी फरवरी में प्रस्तावित चुनाव दूसरी पार्टियों से लड़ेंगे। हेक ने मंगलवार काे इस्तीफा दिया आैर वे भी आैपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हो गए... <br /> <br /> <br />Share, Support, Subscribe!!! <br />Subscribe: https://goo.gl/2UAWZ9 <br />Twitter: https://twitter.com/dailynews360 <br />Facebook: https://www.facebook.com/dailynews360 <br />Google Plus: https://plus.google.com/+Dailynews360 <br />Dailymotion : https://www.dailymotion.com/dailynews360 <br />Website: http://www.dailynews360.com
