Surprise Me!

मुआवजे को लेकर किसानों का बवाल, पथराव से पुलिसकर्मी हुए घायल

2018-01-06 36 Dailymotion

Policemen injured in stone pelting by farmers in Mathura. <br /> <br /> <br />मथुरा। यूपी के मथुरा में गोकुल बैराज मामले में मुआवजे की मांग कर रहे किसानों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा और उन्होंने पानी की सप्लाई को वाटर वर्क्स के गेट पर ताला जड़कर ठप्प कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इन लोगों को समझाने का प्रयास किया तो गुस्साए लोगों ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया। इस पथराव में 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए। मौके पर कई थानों की फोर्स के साथ ही प्रभारी एसपी सिटी और सीओ सदर पहुंच गए। स्थिति को नियंत्रित करने के साथ ही पानी की सप्लाई को सुचारू कराया। <br /> <br />वहीं पथराव करने के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि पिछले कई दिनों ने दामोदरपुरा के किसान गोकुल बैराज प्रकरण में अभी तक मुआवजे की रकम ना मिलने के कारण धरना-प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन किसी अधिकारी ने उनकी सुधि नहीं ली। इसी से नाराज होकर धरना दे रहे लोगों ने गोकुल बैराज पहुंचकर वाटर वर्क्स के गेट पर ताला लगा दिया और पानी की सप्लाई को रोक दिया। <br /> <br />ऑपरेटर द्वारा इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला खुलवाने और पानी की सप्लाई सुचारू रुप से चालू कराने का प्रयास किया तो गुस्साए लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। इस पथराव में 4 पुलिसकर्मी चुटहिल हो गए। मामले की जानकारी आलाधिकारियों को दी गई। पुलिस पर पथराव की सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल के साथ प्रभारी एसपी सिटी ब्रजेश सिंह पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रण में लेकर किसानों से बातचीत कर मामला शांत कराया और पानी की सप्लाई फिर चालू कराई।

Buy Now on CodeCanyon