बेंगलुरु। दक्षिण-पश्चिम रेलवे (एसडब्लूआर) ने यात्रियों की बड़ी संख्या को देखते हुए बेंगलुरु से अगरतला के लिए आठ जनवरी से विशेष ट्रेन चलाने को घोषणा की हैं । रेल आधिकारियों ने आज बताया कि आठ जनवरी को बेंगलुरु से ट्रेन संख्या 02509 अगरतला के लिए रात 11 बजे रवाना होगी जो 11 जनवरी को रात आठ बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी । <br /> <br />एसडब्लूआर ने संक्रांति, गणतंत्र दिवस और आगामी पर्वो को देखते हुए यशवंतपुरम और बेलगावी के बीच विशेष ट्रेने चलाने की घोषणा की है । ट्रैन संख्या 82657 यशवंतपुरम 12 जनवरी को 20:35 बजे बेलगावी के लिए रवाना होगी और अगले दिन आठ बजकर दस मिनट में पहुंच जायेगी । विपरीत दिशा से बेलगावी से ट्रैन संख्या 82658, 19:30 बजे रवाना होगी जो अगले दिन यशवंतपुरम छह बजकर 20 मिनट में पहुँच जायेगी। <br /> <br />Share, Support, Subscribe!!! <br />Subscribe: https://goo.gl/2UAWZ9 <br />Twitter: https://twitter.com/dailynews360 <br />Facebook: https://www.facebook.com/dailynews360 <br />Google Plus: https://plus.google.com/+Dailynews360 <br />Dailymotion : https://www.dailymotion.com/dailynews360 <br />Website: http://www.dailynews360.com