Surprise Me!

कानपुर पुलिस ने सीमा के अंदर बहकर आई लाश को डंडे से धकेलकर हटाया, VIDEO VIRAl

2018-01-08 1 Dailymotion

kanpur police repulsive face seen in uttar pradesh <br /> <br />सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने यूपी पुलिस का संवेदनहीन चेहरा सामने ला दिया है। इस वीडियो में पुलिसकर्मी हत्या कर नहर में बहाए गए एक छात्र को डंडे से कानपुर के ककवन थाने की सीमा से बाहर धकेलती दिखाई पड़ रहे है। इस छात्र की बीस दिन पहले मैनपुरी में हत्या करके हत्यारों ने लाश नहर में बहा दी थी। लाश दो सौ किलोमीटर बहकर कानपुर पहुंच गई थी और कानपुर पुलिस इसे दूसरे जिले की सीमा पर हटाकर मुसीबत से पीछा छुड़ाना चाहती थी।

Buy Now on CodeCanyon