चीन अपनी बेजा हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सतलुज नदी के भारत में बहाव को रोकने के लिए चीन तिब्बत के त्याक इलाके में निर्माण कार्य कर रहा है। <br /> <br />बताया जा रहा है कि चीन ने सतलुज नदी के करीब 100 मीटर बहाव को रोककर पानी अपनी तरफ मोड़ भी दिया है। बता दें कि चीन पहले ब्रह्मपुत्र नदी के पानी को रोकने की कोशिश भी कर चुका है। <br /> <br />अब सतलुज नदी के बहाव को रोके जाने संबंधी रिपोर्ट पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने चिंता जाहिर की है। <br /> <br />Share, Support, Subscribe!!! <br />Subscribe: https://goo.gl/2UAWZ9 <br />Twitter: https://twitter.com/dailynews360 <br />Facebook: https://www.facebook.com/dailynews360 <br />Google Plus: https://plus.google.com/+Dailynews360 <br />Website: http://www.dailynews360.com