Surprise Me!

फिर से लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, जाने कहां

2018-01-10 27 Dailymotion

sedition case on nawabganj chairman shahlah tahir in bareilly uttar pradesh <br /> <br />बरेली की नबाबगंज नगर पालिका परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष शहला ताहिर के जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा समेत तमाम हिन्दू संगठनों में जबरदस्त आक्रोश है। इस मामले में पीएम मोदी, सीएम योगी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से शिकायत की गई है। वहीं सिचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने आईजी से शहला के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने के लिए कहा है। वायरल हो रहे वीडियों में दिख रहा है कि अंधेरे में शहला ताहिर का विजय जुलूस निकल रहा है। जुलूस में खुली गाड़ी में शहला के पति डॉ ताहिर और उनकी बेटी खड़ी हुई है जबकि बन्द गाड़ी में शहला ताहिर बैठी हुई हैं। जुलूस में जमकर नारेबाजी हो रही है जिसमे पाकिस्तान जिंदाबाद और शहला ताहिर ज़िंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं। <br />

Buy Now on CodeCanyon