Nagin Dance performed by a Corporator in Medical college function <br /> <br />ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की महिला नेता डॉ. समीना का नागिन डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। समीना आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले की कमीरगुडा डिवीजन से कॉरपोरेटर हैं। यूनानी मेडिकल कॉलेज में नए साल के कार्यक्रम में डॉ. समीना बेगम को बतौर अतिथि बुलाया गया था। <br /> <br />मीडिया रिपोर्ट से मुताबिक कुरनूल जिले के स्थानीय यूनानी मेडिकल कॉलेज में नए साल के कार्यक्रम में डॉ. समीना बेगम को बतौर अतिथि बुलाया गया था। कार्यक्रम में ऑर्केस्ट्रा पर गाने बजाए जा रहे थे। जैसे ही ऑर्केस्ट्रा पर नागिन की धुन शुरु हुई तो डॉं. समीना खुद को रोक नहीं पाई और स्टेज पर जाकर नागिन डांस करने लगी <br />