Surprise Me!

विराट-अनुष्का का रिसेप्शन अटेंड करने पहुंचीं सारा अली ख़ान, उन्हें देख थम गईं सबकी निगाहें/speed news

2018-01-12 1 Dailymotion

विराट-अनुष्का का रिसेप्शन अटेंड करने पहुंचीं सारा अली ख़ान, उन्हें देख थम गईं सबकी निगाहें <br /> <br /> speed news <br /> <br /> <br />तस्वीरों में आप सैफ अली ख़ान की इकलौती बेटी सारा अली ख़ान को देख सकते हैं. <br /> <br /> <br />सारा की ये ताज़ा तस्वीरें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के मुंबई वाले रिसेप्सन से आई हैं. <br /> <br /> <br />इस दौरान उन्होंने बेहद उम्दा लहंगा पहन रखा था. <br /> <br /> <br />ये बताने वाली बात नहीं है कि इसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं. <br /> <br /> <br />बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान अक्सर चर्चा में रहती हैं. <br /> <br /> <br />चाहे सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी हो या फिर पार्टी-फंक्शन में उनका शरीक होना होना. <br /> <br /> <br />सारा जहां भी जाती हैं कैमरे की नजर उन्हीं पर रहती है. <br /> <br /> <br />खास कर जब से यह बात सामने आई है कि सारा जल्द ही अपना बॉलीवुड करियर शुरू करने वाली हैं, तब से उनकी चर्चा और भी बढ़ गई है. <br /> <br /> <br />आपको बता दें कि सैफ अली खान की बेटी सारा जल्दी ही बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं. <br /> <br /> <br />सुपरहिट फिल्म धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी के सितारे सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ से सारा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. <br /> <br /> <br />आपको बता दें कि तेज़ी से क्रिकेट के दूसरे भगवान बनते नज़र आ रहे विराट कोहली और हिंदी सिनेमा की स्थापित अदाकारा अनुष्का शर्मा की शादी का सेलिब्रेशन थमने का नाम नहीं ले रहा है. <br /> <br /> <br />दिल्ली के धमाकेदार सेलिब्रेशन के बाद इस जोड़े ने मुंबई में भी धमाकेदार रिशेप्शन दिया. <br /> <br /> <br />इस रिसेप्शन में खेल जगत से लेकर सिनेमा जगत के तमाम सितारे पहुंचे. <br /> <br /> <br />इस दौरान सारा दिग्गज फिल्मकार करण जौहर के साथ भी नज़र आईं. <br /> <br /> <br />वहीं बायीं ओर से जो दो सेलिब्रिटीज़ नज़र आ रहे हैं उनमें पहला नाम सिद्धार्थ मल्होत्रा और दूसरा नाम सारा के भाई इब्रहिम अली ख़ान का है.

Buy Now on CodeCanyon