Pickpocket beaten in Hamirpur by policemen in Hamirpur, Uttar Pradesh <br /> <br /> <br />हमीरपुर। यूपी के हमीरपुर जिले के सदर कोतवाली के बस स्टैंड का है जहां पर कोतवाली पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला है। सुमेरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक 17 वर्षीय युवक पर आरोप है कि उसने जेब काटी है। इसके बाद बस स्टैंड पर मौजूद तीन पुलिसकर्मियों ने आरोपी को जमकर पीटना शुरू कर दिया। <br /> <br />पुलिसवाले उसे थप्पड़ों-लातों से देर तक पीटते रहे। वह रहम की भीख मांगता रहा मगर सिपाहियों का जुल्म जारी रहा। दो पुलिस वाले उसको जमीन पर लिटाकर उसके हाथो पर जूतों को रखकर कुचलते रहे। किसी ने भी उसको बचाने की हिम्मत नहीं की। <br /> <br />शहर कोतवाली पुलिस के इस अमानवीय चेहरे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस मामले को लेकर पुलिस के रवैये की आलोचना भी हो रही है। यह वीडियो वायरल होने के बाद अब इस मामले में पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है।