A minor girl raped and burnt alive in Hamirpur, Uttar Pradesh <br /> <br /> <br />हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मझगंवा थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 साल की सुषमा घर में अकेली थी। मां मकर संक्रांति के चलते मायके गयी थी और पिता प्राइवेट ड्राइवर के तौर पर गाड़ी लेकर बांदा गया था। भाई भी घर में नहीं था। बीती शाम दो पड़ोसी सगे भाई सुनील और सोनू उसके घर में घुस गये। सोनू ने नाबालिग से रेप किया और सुनील रखवाली करता रहा और जब युवती ने उनका विरोध किया तो उस पर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा दी। <br /> <br />उसी समय नाबालिग लड़की का भाई राजू घर आ पंहुचा तो दोनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए घायल कर दिया और मौके से फरार हो गये। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उन्होंने लड़की और उसके भाई को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां नाबालिग लड़की को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। घटना की नाजुकता को देखते हुए मौके पर पहुंचे आला पुलिस अधिकारियों ने खुद मामले की जांच शुरू कर दी है और पिता की तहरीर पर रेप सहित कई संगीन धाराओं पर मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।