अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कालकटांग सब डीविजन के पास अनकलिंग में हुए सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा शाेक जताया है। गुरूवार को कालकटांग सब डीविजन के पास अनकलिंग में एक भयानक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गर्इ बाकी गंभीर रूप से घायल हैं। <br /> <br />दुर्घटना के बाद दाे मृतकों की पहचान डेंडूप शेरिंग आैर केजांग वांगमु के रूप में हुर्इ है। जिस पर राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने गहरा शोक जताया है आैर गंभीर रूप से घायल लोगों की जल्द ठीक होने की कामना की है। उन्होंने सबसे एेसे सड़क दुर्घटना से बचने अौर पहाड़ी इलको में सर्तकता से ड्राइविंग करने का कहा है।
