VHP protested against God posters burning video in Mau <br /> <br />मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ में मोहम्मदाबाद गोहाना कोतवाली थाना क्षेत्र के बसारतपुर गांव में कुछ युवकों ने हिन्दू देवी-देवताओं के फोटो और पोस्टर को जलाते हुए उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। <br /> <br />देवताओं के पोस्टर को जलाते हुए सभी युवक जय भीम-जय भीम का नारा बोल कर जला रहे थे। देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे। हलांकि ये बताया जा रहा है कि वीडियो मकर संक्रान्ति के दिन का है क्योंकि वीडियो में वो सभी युवक मकर-संक्राति का जिक्र कर रहे हैं। <br /> <br />सोशल मीडिया पर हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान को देखकर विश्व हिन्दू परिषद सगंठन के कार्यकर्ताओं ने एफआईआर दर्ज कराने का काम किया है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है।