Surprise Me!

मुर्गा पालन को प्रोत्साहन - बृज मोहन

2018-01-23 28 Dailymotion

प्रधानमंत्री के २०२२ तक कृषि आय को दुगनी करने के लक्ष्य को ध्यान में रख कर छत्तीसगढ़ की सरकार कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है जिसके तहत वह कुक्कुट पालन को प्रोत्साहित कर रही हैं राज्य के पशुपालन मंत्री श्री बृज मोहन अग्रवाल की तत्परता से हाल ही में मुर्गा पालन में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है जो की आदिवासी समाज के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मणि जा रही है । <br /> <br />कृषि मंत्री श्री बृज मोहन अग्रवाल के प्रयास से कृषि विभाग आदिवासियों को आत्मनिर्भर बनाने की योजना के तहत विशेष प्रजाति का मुर्गा कड़कनाथ के पालन को प्रोत्साहित कर रही है। अब कड़कनाथ यहां के आदिवासियों की रोजी-रोटी का अहम साधन बनता जा रहा है। काले रंग के इस मुर्गे की मांग देश के कोने-कोने तक है। दंतेवाड़ा की आदिवासी महिलाएं गीदम ब्लॉक के ग्राम हीरानार में एक साथ कड़कनाथ के 10 पोल्ट्री फार्म यूनिट को तैयार कर चुकी हैं। करीब 100 महिलाओं का समूह प्रशासन से अनुदान लेकर कड़कनाथ कुक्कुट पालन कर रहा है। हीरानार सहित जिले के 21 महिला स्व-सहायता समूहों सहित 73 किसान कुक्कुट पालन कर रहे । <br /> <br />कृषि मंत्री श्री बृज मोहन अग्रवाल ने एक समारोह में बताया कि इस विशेष प्रजाति के मुर्गे की मांग देश के हर कोने में तो हो ही रही है, विदेशों में भी इसकी मांग जोर पकड़ रही है। जैसे छत्तीसगढ़ का अमरूद दुनिया में प्रसिद्ध है दुनिया भर में उसकी मांग बढ़ रही है, वैसे ही अब इसकी मांग भी बढ़ रही है। इस तरह के प्रयासों से प्रधानमंत्री जी के कृषि आय को दोगुनी करने के लक्ष्य को बल मिलेगा। इसका सीधा फायदा हमारे गरीब आदिवासी भाई-बहनों को मिलेगा।

Buy Now on CodeCanyon