Pakistani school kid SINGS his leave application to the Headmaster <br /> <br />नई दिल्ली। गा-गाकर रट्टा मारते हुए आपने कई बच्चों को देखा होगा। क्लासरूम में नाचते हुए पहाड़ा (टेबल) सुनाते भी आपने छोटे बच्चों को देखा होगा, लेकिन यकीन मानिए 'लीव एप्लीकेशन' गाकर किसी बच्चे को छुट्टी मांगते आपने नहीं देखा होगा। पाकिस्तान के एक बच्चे का यह अनोखा अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दिलचस्प और खास यह है कि इस दौरान बच्चे ने कॉमा और फुलस्टॉप लगाने का पूरा ध्यान रखा। पाकिस्तानी सिंगर शहजाद रॉय ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'प्लीज इस को छुट्टी दे दो।' <br /> <br />