Woman held for ‘blackmailing congress MLA Hemant Katare <br /> <br />मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक को हनी ट्रैप में फंसाने की एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच ने जर्नलिज्म की स्टूडेंट और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, भिंड जिले के अटेर से कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे को एक युवती बार-बार फोन कर मिलने के लिए बुला रही थीष आरोप है कि युवती ने विधायक को बलात्कार के झूठे मामले में फंसाकर दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी। <br />