In the madarsa the Indian flag was hoisted but the did not sing national anthem <br /> <br />शहर के जाजमऊ क्षेत्र में स्थित अश्र्फ़बाद मदरसे में भी तिरंगा फहराया गया मदरसे में पढ़ने वाले सभी बच्चों के हाथ में भी आम स्कूली बच्चों की तरह तिरंगे नज़र आए लेकिन होंठों पर जन-गण-मन की जगह सारे जहां से अच्छा ही गाया गया। <br />पूछने पर मदरसा प्रबन्धन व शहर काजी व जमाते हिन्द उलेमा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मौलाना उसामा कासिमी ने कहा , कि सारे जहां से अच्छा शुरू से ही गया जाता रहा है, इसलिए ऐसा इस बार भी किया गया है। जन-गण-मन गाने में कोई परहेज नही है, वो भी गया जा सकता है। <br />