Surprise Me!

फैमिली गुरु: रसोई से जुड़ा ये महाउपाय घर से दूर करेगा आर्थिक तंगी

2018-01-27 1 Dailymotion

इंडिया न्यूज के फैमिली गुरु शो में जय मदान आज आपको रसोई से जुड़े 5 महाउपायों से रू-ब-रू कराएंगी. किचन में मौजूद बर्तनों के साथ आपका काफी समय गुजरता है. वह आपके सबसे करीब भी होते हैं. आज आपको घर में बरकत लाने वाले बर्तन की जानकारी मिलेगी. कई बार हमारे घर में दुर्भाग्य बार-बार दस्तक देता है. केवल इतना ही नहीं, घर में रोज लड़ाई-झगड़े होने शुरू हो जाते हैं. ऐसे में हमें समझ नहीं आता कि ऐसा क्या करें जिनसे कलह और सभी परेशानियों से निजात मिल जाए. फैमिली गुरु जय मदान आज आपको बताएंगी पांच महाउपाय

Buy Now on CodeCanyon