Surprise Me!

कासगंज के बाद कन्नौज की फिजा बिगाड़ने की कोशिश, तीन दुकानों में आगजनी

2018-01-30 1 Dailymotion

Anti social elements tried to create communal tension in Kannauj <br /> <br />कन्नौज। अभी कासगंज की आग ठण्डी भी नहीं हुई कि कन्नौज का भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जाने लगी। कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र में एक ओर अराजकतत्वों ने तीन दुकानों में आगजनी कर माहौल खराब करने की कोशिश की तो वहीं कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र में मस्जिद के नवाज के समय कुछ लोगों ने गाली-गलौज कर बवाल खड़ा कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच और अराजक तत्वों की तलाश में जुटी है। <br /> <br />कासगंज की आग को अब जनपद कन्नौज में भी सुलगाये जाने की साजिश की जा रही है। इसका नजारा उस समय देखने को मिला जब सुबह के करीब कन्नौज के सारिख क्षेत्र में रानू, गुड्डन गुप्ता और कामरान की दुकान को आग के हवाले कर दिया गया। हलांकि घटना के बाद पुलिस प्रशासन की चौकसी और अधिकारियों का मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने-बुझाने के कारण माहौल शान्तिपूर्ण बना रहा। <br />

Buy Now on CodeCanyon