Surprise Me!

आगरा में बदमाशों और दुकानदार के बीच गन फाइट, देखिए वीडियो

2018-02-01 3 Dailymotion

Vidoe of gun fight in shop of Agra, one criminal injured <br /> <br /> <br />आगरा। आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र के मेन बाजार में अम्बेडकर चौराहे पर पेंगुरिया स्वीट हाउस है। मंगलवार रात जब दुकान मालिक सुभाष अपने पुत्र रविकांत व भाई संजीव पेंगुरिया के साथ बैठे थे तो उसी समय एक बाइक पर तीन लोग वहां पहुंचे और उनमें से एक अंदर आया और सुभाष पर तमंचा तान दिया। बदमाश के तमंचा तानते ही सुभाष ने लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाली तो बदमाश ने फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में गनर ने भी फायर किया जो बदमाश के लग गया और वो वहीं गिर गया। <br /> <br />घायल साथी को छोड़ मौके से दो बदमाश फायरिंग करते हुए भाग गये और पकड़े गए बदमाश की लोगों ने जमकर पिटाई की जिसका वीडियो सोशल साइट पर वायरल हो गया है। घटना के बारे में सीओ फतेहाबाद का कहना है कि पकड़े गए आरोपी को अस्पताल भर्ती कराया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही बाकी आरोपी भी हिरासत में होंगे। <br /> <br />

Buy Now on CodeCanyon