Surprise Me!

कासगंज जाते समय मौलाना तौकीर रजा को पुलिस ने हिरासत में लिया

2018-02-01 299 Dailymotion

Maulana Taukir in custody while going to Kasganj <br /> <br /> <br />बरेली। यूपी में बरेली पुलिस ने आईएमसी राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां को समर्थकों के साथ कासगंज जाते समय हिरासत में लिया है | मौलाना को समर्थकों के साथ बरेली की पुलिस लाइन में रखा गया है। मौलाना ने कहा कि कासगंज प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। <br /> <br />वहीं मौलाना तौकीर ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार तोगड़िया की हत्या करना चाहती है और हत्या करने का ​आरोप मुसलमानों पर लगाना चाहती है। मौलाना ने कासगंज में मारे गए चन्दन के परिवार को एक लाख रुपए की मदद और घटना में घायलों को 50 -50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। <br />

Buy Now on CodeCanyon