Maulana Taukir in custody while going to Kasganj <br /> <br /> <br />बरेली। यूपी में बरेली पुलिस ने आईएमसी राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां को समर्थकों के साथ कासगंज जाते समय हिरासत में लिया है | मौलाना को समर्थकों के साथ बरेली की पुलिस लाइन में रखा गया है। मौलाना ने कहा कि कासगंज प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। <br /> <br />वहीं मौलाना तौकीर ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार तोगड़िया की हत्या करना चाहती है और हत्या करने का आरोप मुसलमानों पर लगाना चाहती है। मौलाना ने कासगंज में मारे गए चन्दन के परिवार को एक लाख रुपए की मदद और घटना में घायलों को 50 -50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। <br />