Surprise Me!

संतोषा अपार्टमेंट पर नगर निगम का हथौड़ा

2018-02-08 0 Dailymotion

बिहार के पटना में स्थित संतोषा अपार्टमेंट के तीन फ्लोर पर स्थित फ्लैट को तोड़ने के लिए नगर निगम, जिला प्रशासन <br />की टीम पहुंच चुकी है।सुरक्षा को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी, वहीं दूसरी तरफ <br />संतोषा अपार्टमेंट के निवासियों ने अंत-अंत तक आस नहीं छोड़ी , संतोषा अपार्टमेंट के निवासी तीन चार दिनों<br />की मोहलत मांग रहे हैं। उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट में केस लिस्टिंग हो गया है, जो फैसला आयेगा, उसे हम मानेगे।<br />संतोषा के निवासियों ने देश के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से लेकर राज्य मानवाधिकार आयोग तक से गुहार लगाई है।

Buy Now on CodeCanyon