बिहार के औरंगाबाद-गया बॉर्डर पर नक्सलियों ने घात लगाकर सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन पर हमला किया जिसमें 10 जवानों की मौत हो गई और कुछ घायल भी हो गए। इस हमले में नक्सलियों ने विदेशी हथियारों से लेकर रॉकेट लॉन्चर तक का इस्तेमाल किया।<br /><br />नक्सल समस्या अब विकराल रूप ले चुकी है और देश का एक बड़ा भूभाग इससे जूझ रहा है। साल दर साल नक्सली हमलों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है और सरकार काफी कोशिशों के बाद भी इस समस्या का सटीक तोड़ नहीं निकाल पाई है। नक्सली अक्सर गुरिल्ला हमले करते हैं और कई जानें चली जाती हैं। वह अपने इलाकों में ट्रेनिंग कैंप चलाते हैं और विदेशी हथियारों का भी इस्तेमाल करते हैं।
