Surprise Me!

police naxal encounter in jharakhand at gudabandha

2018-02-16 0 Dailymotion

पूर्वी सिंहभूम के गुड़ाबांधा में पहली बार माओवादियों के पश्चिम बंगाल ओडिशा और झारखंड सीमांचल कमेटी के बड़े नेता कान्हू मुंडा उर्फ मंगल के दस्ते को पुलिस और कोबरा टीम ने घेर रखा है। जंगल में हैलीकाप्टर से जवानों को उतारा गया है और लगातार एयर कांबिंग हो रही है। दो पहाड़ डांगरा और जोल्दा में नक्सलियों का दस्ता मौजूद है, लेकिन उनके पास पुलिस से लड़ने के लिए गोलियां कम है और राशन भी नही है। पहाड़ को घेर कर नक्सलियों तक रसद पहुंचने का भी रास्ता पुलिस ने बंद कर दिया है। <br />बुधवार को तीसरे दिन भी पुलिस और कोबरा की टीम की घेराबंदी जारी रखी है। मंगल ने स्वंतंत्रता दिवस पर गुड़ाबांधा इलाके में काला झंडा फहराने का एलान किया था। उसे रोकने के लिए जैसे ही पुलिस और कोबरा की टीम डांगरा पहुंची तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस को भारी पड़ते देख नक्सली भाग गए, लेकिन रुक-रुककर मुठभेड़ जारी थी। पुलिस ने नक्सली कैंप को ध्वस्त कर वहां के सामानों को ग्रामीणों के बीच बांट दिया।

Buy Now on CodeCanyon