विश्व वड़ापाव दिवस के अवसर पर 23 अगस्त को रेस्टोरेंट चेन नुक्कडवाला ने विश्व का अब तक के सबसे लंबे वड़ापाव का निर्माण किया। इसकी लंबाई 145 फीट दर्ज की गई। लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इस वडापाव को अब तक सबसे लंबे वड़ापाव के रूप में मान्यता दे दी है।