प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और काांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने चेन्नई के राजाजी हॉल पहुंचकर जयललिता को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने इस मौके पर उन्होंने सीएम ओ. पन्नीरसेल्वम और शशिकला के सिर पर हाथ रखकर को ढांढस बंधाया। इससे पहले सुपरस्टार रजनीकांत अपने परिवार के साथ राजाजी हॉल में जयललिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। रजनीकांत ने सिर झुकाकर किया जयललिता को श्रद्धांजलि दी।<br /><br />http://www.livehindustan.com/news/national/article1-last-tributes-being-paid-to-jayalalithaa-at-rajaji-hall-in-chennai-tamil-nadu-621721.html<br /><br />https://www.facebook.com/LiveHindustanNews/