Surprise Me!

Indvseng odi series kedar jadhav reaction after 3rd odi in eden gardens in kolkata

2018-02-16 5 Dailymotion

इंग्लैंड के खिलाफ भारत भले ही तीसरा वनडे हार गई हो लेकिन इस मैच में भारत का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।<br /><br />'मैन ऑफ द सीरीज' भारत के केदार जाधव रहें। भारत की ओर से केदार जाधव ने 75 गेंद में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 90 रन बनाए। <br /><br />'मैन ऑफ द सीरीज' जाधव ने इस मौके पर कहा, 'मुझे अफसोस है कि हम यह मैच जीत नहीं सके, लेकिन मैं अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हूं और आगे और भी बेहतर करने की कोशिश करूंगा। <br /><br />http://www.livehindustan.com/news/cricket/article1-indvseng-odi-series-kedar-jadhav-reaction-after-3rd-odi-in-eden-gardens-in-kolkata-676128.html

Buy Now on CodeCanyon