एक्टर जैकी चैन, सोनू सूद और एक्ट्रेस दिशा पटानी की आने वाली फिल्म 'कुंग फू योग' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने खुद ट्वीट कर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया।<br /><br />सलमान ने जैकी चैन का शुक्रिया एक अलग अंदाज में अदा करते हुए कहा, "मेरे छेदी सिंह को यह फिल्म देने के लिए जैकी चैन आपका शुक्रिया।"<br /><br />ट्रेलर में जैकी चैन और सोनू सूद धमाकेदार एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म में भारतीय संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी।<br /><br />http://www.livehindustan.com/news/entertainment/article1-kung-fu-yoga-trailer-jackie-chan-and-sonu-sood-punch-in-indian-style--669463.html
