Surprise Me!

Railway track found break near Chandausi

2018-02-08 1 Dailymotion

सोमवार रात में एक बार फिर चन्दौसी मुरादाबाद ट्रैक के पुल नम्बर 46 पर पटरी काट दी गई। मौके पर पहुंचे एडीआरएम संजीव मिश्रा ने बताया कि इस बार पटरी 30 एमएम काट दी गई है। उन्होंने बताया कि गैंगमैन रमेश और भूरा चन्दौसी से पेट्रोलिंग करते हुए गुमथल के लिए आ रहे थे। रात के करीब तीन बजे जैसे ही वह पुल नम्बर 46 पर पहुंचे तो उन्हें पटरी कटी हुई दिखाई दी। इसके बाद उन्होंने राजा के सहसपुर जेई नितिश कुमार को घटना की जानकारी दी।उन्होंने कंट्रोल को बताया। इसके बाद आरपीएफ, जीआरपी और थाना बनियाठेर पुलिस के साथ रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे।<br /><br />http://www.livehindustan.com/news/moradabad/article1-railway-track-break-in-chandausi-train-accident-averted-703714.html

Buy Now on CodeCanyon