ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद्र अग्रवाल ने गुरुवार को विधानसभा के पांचवे स्पीकर के रूप में शपथ ली। उन्होंने कहा की वे संसदीय परंपरा के अनुरूप प्रदेश हित में काम करेंगे। <br /><br />अग्रवाल ने निर्विरोध चुने जाने पर आलाकमान और विधायको का धन्यवाद किया। कहा कि आगे भी सभी विधायको से सहयोग की उम्मीद है। अग्रवाल ने शहीदों को नमन करते हुए कहा की सभी मिलकर मर्यादा और सद्भाव के साथ प्रदेश की विकास के लिए काम करेंगे। प्रोटेम स्पीकर हरबंस कपूर ने उन्हें शपथ दिलवाई।