A man beaten by station master in Bareilly area, Uttar Pradesh <br /> <br />बरेली। उत्तर प्रदेश के बरली इलाके में पीतांबरपुर रेलवे स्टेशन पर मारपीट का अजीब नजारा दिखा। किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस वीडियो में स्टेशन मास्टर एक यात्री को प्लेटफॉर्म पर दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहा है। जब मारपीट के दौरान अन्य लोग जमा होने लगे तो स्टेशन मास्टर ने यात्री को एक कमरे में बंद कर दिया और आरपीएफ बुला ली। मामला बढ़ा तो स्टेशन मास्टर यात्री से माफी मांगने लगा। <br /> <br />तब यात्री ने उनसे कहा कि यात्रियों के सामने माफी मांगनी होगी लेकिन इसके लिए स्टेशन मास्टर तैयार नहीं हुए। इस मामले पर आरपीएफ इंस्पेक्टर ने कहा कि यात्री की पिटाई की घटना उनकी जानकारी में नहीं है अगर ऐसा हुआ है तो इसकी रिपोर्ट वो मुख्यालय भेजेंगे। <br />