Surprise Me!

इंजीनियर का बेटा काफी तेज रफ्तार से कर रहा था ड्राइव, गेट तोड़ बाहर आ गई बॉडी

2018-02-10 1 Dailymotion

Dead body of engineer's son came out of car after acccident in Amethi <br /> <br /> <br />अमेठी। उत्तर प्रदेश में रायबरेली-सुल्तानपुर नेशनल हाईवे पर फुर्सतगंज थाना क्षेत्र में रोंगटे खड़े करने वाली ये तस्वीर सामनें आई है। असिस्टेंट जेई के बेटे की आई 20 कार तेज रफ्तार में खड्ड में जा पलटी। भीषण हादसे में कार का गेट टूट गया और डेड बॉडी बाहर आ गई। <br /> <br />फुर्सतगंज थाना क्षेत्र दाउद नगर की घटना <br />जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर ज़िले के फुर्सतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत एस.के. जैन के पुत्र अक्षय जैन रायबरेली की तरफ अपनी आई 20 कार को ड्राइव करता हुआ जा रहा था। अभी कार दाउद नगर के पास पहुंची थी कि हाई स्पीड में होने के कारण वो बगल के एक खड्डे में जा गिरी। <br />

Buy Now on CodeCanyon