Surprise Me!

VIDEO: डांस क्लास में बच्चा हंसा तो टीचर ने दी तालिबानी सजा

2018-02-10 274 Dailymotion

A student slapped by teacher badly in Bareilly <br /> <br />बरेली। बरेली के स्टेशन रोड पर गन शॉप चलाने वाले बच्चे के पिता मोहम्मद अतीक ने बताया कि छुट्टी के बाद जब उनका बेटा घर पहुंचा तो उसका गाल लाल होने के साथ सूजा हुआ था। जब बच्चे से गाल सूजे होने के संबंध में पूछा तो उनके बेटा अबुजर ने बताया कि एक क्लास में डांस प्रैक्टिस हो रही थी। वह अपने कुछ दोस्तों के साथ खड़ा हो गया और हंसने लगा। इसी बात से नाराज होकर डांस टीचर ने उसे पीट दिया। <br /> <br />उसने इस बात को उसी स्कूल में पढ़ने वाले बड़े भाई अमान को बताया तो उसने टीचर की शिकायत स्कूल के प्रबंधक से की तो स्कूल प्रबंधक ने यह कहकर उसे रफा-दफा कर दिया अगर तुम्हारा भाई ऐसी शैतानी करेगा तो ऐसे ही पिटेगा। जब दोनों बच्चे स्कूल से घर पहुंचे और पूरे मामले को अपने मां-पिता को बताया। <br /> <br />

Buy Now on CodeCanyon