यूपी के आजमगढ़ जिले के लोगों और विशेषकर यहां के किसानों के लिए अच्छी खबर है. यहां के जिला सहकारी बैंक के अच्छे दिन आ गए हैं. जिस बैंक का लाइसेंस तक आरबीआई ने निरस्त कर दिया था, अब वो नए जमाने के बैंकों की तरह मॉडर्न हो गया है. अब यहां का कामकाज पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड है. देखिए जनमन टीवी संवाददाता राकेश वर्मा की ये खास रिपोर्ट<br /><br />