हॉकी में ग्रामीण स्तर के खिलाड़ी ज्यादा आते हैं, जो खेल में काफी अच्छे हैं, लेकिन उनमें कम्युनिकेशन स्किल और प्रोफेशनल अप्रोच की काफी कमी है। यह बातें हॉकी इंडिया के मैनेजर व भारतीय टीम के पूर्व कोच बीजे करियप्पा ने कहीं। करियप्पा दक्षिण भारत में ग्रामीण प्रतिभाओं को तराशने का काम कर रहे हैं। हॉकी इंडिया ने उनकी जिम्मेदारी बढ़ाते हुए ओडिशा और झारखंड में भी स्किल डेवलपमेंट की जिम्मेवारी सौंपी है। इसी सिलसिले में वे रांची आए हैं। वे इस दौरान खूंटी, सिमडेगा, गुमला का दौरा करेंगे।
