नीतीश कुमार के इस्तीफे के तुरंत बाद राजद सक्रिया हो गया और सड़क पर उतर आया। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद के पांच नेताओं ने रातभर धरना दिया और राज्यपाल से मिले। इधर, सुबह 10 बजे नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं और उधर बिहार में कई जगह राजद विरोध प्रदर्शन करने में लगा है। <br />http://www.livehindustan.com/bihar/story-live-rjd-protest-march-against-nitish-kumar-today-in-bihar-1204732.html<br />https://www.facebook.com/LiveHindustanNews/