Surprise Me!

अशांत BHU: लाठीचार्ज के बाद 1000 स्टूडेंट्स पर केस दर्ज II bhu students

2018-02-16 2 Dailymotion

पिछले दो दिनों से बीएचयू जल रहा है। बीएचयू के सिंहद्वार पर छेड़छाड़ के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रही छात्राओं पर लाठीचार्ज के मामले में पर योगी सरकार ने सख्त कार्रवाई करने की मां की है। प्रधानमंत्री और योगी आदित्यनाथ ने इस मामले की रिपोर्ट तलब की है। इस मामले में 1000 छात्र-छात्राओं पर केस दर्ज हो गया है और बीती रात 16 छात्र को हिरासत में लेकर छोड़ दिया गया है। आज जिले के सभी डिग्री कॉलेज बंद हैं।<br />http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-live-updates-on-bhu-students-protest-case-registered-against-students-colleges-closed-in-varanasi-uttar-pradesh-1567760.html

Buy Now on CodeCanyon