Surprise Me!

युवक की हत्या के बाद ऋषिकेश में बवाल, धारा 144 लागू

2018-02-16 100 Dailymotion

रायवाला थाना क्षेत्र में युवक की हत्या के बाद उपजा विवाद ने भयानक रूप ले लिया है। मामले ने इतना तूल पकड़ा कि शुक्रवार को विवाद की लपटें ऋषिकेश तक पहुंच गईं। सड़कों पर कुछ धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शांतिनगर और हरिद्वार रोड पर वर्ग विशेष के लोगों को निशाना बनाया। उधर, हालात बिगड़ते देख रायवाला, श्यामपुर और ऋषिकेश के कुछ इलाकों में धारा 144 लागू कर दिया गया है। http://www.livehindustan.com/uttarakhand/rishikesh/story-after-murder-of-youth-protest-in-rishikesh-and-section-144-applied-1583391.html

Buy Now on CodeCanyon