हरिद्वार के बीएचईएल जाने वाल सड़क पर भगत सिंह चौक में जलभराव से लोग परेशान हैं। बुधवार को यहां हल्की बारिश में भी भयंकर जलभराव हो गया। इससे सड़क पर लंबा जाम लग गया। भगत सिंह चौक के अलावा रानीपुर मोड़ और टिबड़ी फाटक पर लंबा जाम लगा। जाम में फंसे स्कूल के बच्चे भी फंसे। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।<br /><br />http://www.livehindustan.com/uttarakhand/story-water-logging-on-road-in-haridwar-1266503.html<br /><br />https://www.facebook.com/LiveHindustanNews/