Surprise Me!

पीएम मोदी ने पढ़ी शायरी II PM Modi's poetry for Venkaiah Naidu in Rajya Sabha

2018-02-16 3 Dailymotion

शुक्रवार को देश के नए उप-राष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने अपने पद की शपथ ली। शपथ लेने के बाद नायडू बतौर सभापति राज्यसभा पहुंचे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने कहा आजादी के बाद जन्म लेने वाले वैंकेया नायडू देश के पहले उप-राष्ट्रपति हैं और वह राज्यसभा की कार्यवाही को काफी अच्छे से समझते हैं। पीएम मोदी ने अपने स्वागत भाषण के अंत में शेर पढ़ा और कहा, 'अमल करो ऐसा सदन में जहां से गुजरें तुम्हारी नजरें, उधर से तुम्हें सलाम आए।'<br /><br />http://www.livehindustan.com/national/story-pm-modi-welcomes-vice-president-venkaiah-naidu-in-rajya-sabha-1278805.html<br /><br />https://www.facebook.com/LiveHindustanNews/

Buy Now on CodeCanyon