शुक्रवार को देश के नए उप-राष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने अपने पद की शपथ ली। शपथ लेने के बाद नायडू बतौर सभापति राज्यसभा पहुंचे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने कहा आजादी के बाद जन्म लेने वाले वैंकेया नायडू देश के पहले उप-राष्ट्रपति हैं और वह राज्यसभा की कार्यवाही को काफी अच्छे से समझते हैं। पीएम मोदी ने अपने स्वागत भाषण के अंत में शेर पढ़ा और कहा, 'अमल करो ऐसा सदन में जहां से गुजरें तुम्हारी नजरें, उधर से तुम्हें सलाम आए।'<br /><br />http://www.livehindustan.com/national/story-pm-modi-welcomes-vice-president-venkaiah-naidu-in-rajya-sabha-1278805.html<br /><br />https://www.facebook.com/LiveHindustanNews/